ईपीएफओ रिश्वत मामला: 23.5 लाख रुपये किसके, जांच में जुटी सीबीआई

Spread the love

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के बद्दी कार्यालय के क्षेत्रीय आयुक्त रवि आनंद से चंडीगढ़ स्थित आवासीय परिसर से बरामद 23.5 लाख रुपये कहां से आए और किसके हैं, सीबीआई इसका पता लगाने में जुट गई है। सीबीआई को आशंका है कि पैसे बद्दी, परवाणू और नालागढ़ में स्थापित कंपनियों के पीएफ मामले निपटाने के लिए तो नहीं लिए हैं। सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है।

बता दें कि सीबीआई ने क्षेत्रीय आयुक्त को मंगलवार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मामले में ईपीएफओ बद्दी के प्रवर्तन अधिकारी मदन लाल भट्टी और प्राइवेट कंसल्टेंट संजय कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों 30 तक रिमांड पर हैं। सीबीआई ने जांच आगे बढ़ाते हुए तीनों आरोपियों के बैंक खाते सील कर दिए हैं।

वित्तीय लेन-देन का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा
तीनों का वित्तीय लेन-देन का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इनके खातों में कब-कब कितनी ट्रांजेक्शन हुई है, इसकी जांच कर रही है। गुरुवार को एजेंसी ने रिश्वत मामले में तीनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की। तीनों को आमने-सामने बिठाकर सवाल-जवाब हुए हैं। और प्राइवेट कंसल्टेंट संजय कुमार को 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

कंसल्टेंट को दो दिन पहले ले लिया था हिरासत में
रिश्वत की शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने कंसल्टेंट को 24 नवंबर को ही हिरासत में ले लिया था। उससे सारी जानकारी एकत्र करने के बाद 26 नवंबर की सुबह सीबीआई ने बद्दी, शिमला और चंडीगढ़ में एक साथ छापा मारा। उसके बाद कंसल्टेंट समेत ईपीएफओ के अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक