इनर व्हील क्लब सोलन का वार्षिक निरीक्षण डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 308 सीमा कपूर द्वारा किया गया

Spread the love

आज इनर व्हील क्लब सोलन का वार्षिक निरीक्षण डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 308 श्रीमती सीमा कपूर द्वारा किया गया।श्रीमती सविता शर्मा जी, इनर व्हील क्लब सोलन की अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष को मानव मंदिर, शारीरिक रूप से विकलांग पुनर्वास केंद्र, कोठो ले गईं, जहां राशन और इनडोर गेम इनर व्हील क्लब द्वारा दान किए गए। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इनर व्हील क्लब सोलन के अन्य सदस्यों के साथ हिमानी रिसॉर्ट पहुंचे जहां वार्षिक निरीक्षण के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अतीत मे परियोजनाओं एवं भावी योजनाओं के संबंध में रिपोर्ट पर चर्चा की गई एवं खातों एवं अन्य फाइलों की जांच जिला अध्यक्ष द्वारा की गई।इस बैठक में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन की उपस्थिति में इनर व्हील क्लब सोलन द्वारा एक जरूरतमंद लड़की को उसकी शादी के लिए घरेलू सामान और बिस्तर आदि देकर सहयोग किया गया l इस बैठक में इनर व्हील सिटी और मिडटाउन के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।इनर व्हील क्लब सोलन ने विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाl फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार श्रीमती रजनी कौंडल स्टाफ नर्स को, नारी शक्ति पुरस्कार श्रीमती मंजू जी को जो कंडाघाट में अपना ड्राइविंग स्कूल चलाती है और सिंगल मदर है।अनीता गजटा, रुचि चौहान, रूप रेखा और चंद्रकांता को आईआईएलएम नेशन बिल्डर पुरस्कार से उनके शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया l जेडसीसी सविता भल्ला जी, जेड सी पीडीसी श्रीमती संगीता त्रेहन, अध्यक्ष श्रीमती सविता शर्मा जी, उपाध्यक्ष श्रीमती आरती दुग्गल जी, सचिव नलिनी प्रभाकर जी, कैशियर श्रीमती चारू चौहान जी,बैठक में संयोजिका श्रीमती पायल जी, आईएसओ श्रीमती नीतू सिंगला जी, संपादक श्रीमती कुमुद ठाकुर, श्रीमती विमला शर्मा जी और इनर व्हील क्लब सोलन के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक

18:44