Third Eye Today News

इनर अखाड़ा बाजार में महिला सहित 3 लाेगाें के शव मलबे से बरामद, रैस्क्यू ऑप्रेशन जारी

Spread the love

कुल्लू जिला के इनर अखाड़ा बाजार में हाल ही में हुए भूस्खलन के बाद चल रहे बचाव अभियान में तीन और लोगों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें 2 शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं। जानकारी के अनुसार बचाव दल ने मलबे से एक महिला का पूरा शव बरामद कर लिया है, जिसकी पहचान सुमन शर्मा के रूप में हुई है। वहीं, कश्मीर के रहने वाले साजिद अहमद वानी का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है, उसके शरीर का एक हाथ गायब है और बाकी हिस्सा टुकड़ों में मिला है। एक अन्य व्यक्ति राशिद के शरीर के कुछ हिस्से ही बरामद किए जा सके हैं।

बता दें कि बीते गुरुवार की सुबह करीब 7:30 बजे भारी बारिश के बाद अचानक हुए भूस्खलन से इनर अखाड़ा बाजार में 2 घर इसकी चपेट में आ गए थे। इस दाैरान 10 लाेग मलबे के नीचे दब गए थे। रैस्क्यू ऑप्रेशन के दाैरान एक व्यक्ति का शव और 3 लोगों को घायल हालत में मलबे से बाहर निकाल लिया गया था, जबकि 6 लाेगाें की तलाश की जा रही थी। आज मलबे से तीन और लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल), दमकल विभाग, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें संयुक्त रूप से बचाव अभियान चला रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि मलबे के नीचे अभी भी 3 और लोगों के दबे होने की आशंका है। बचावकर्मी अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से मलबे को हटाने और लापता लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक