आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा ज़िला प्रशासन की प्राथमिकता – मनमोहन शर्मा

Spread the love

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर ने निर्देश पर सोलन ज़िला में आज दिवस निर्धारित कर जनसमस्याओं की सुनवाई एवं उनका निकारण सुनिश्चित बनाया गया।
उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने अपने कार्यालय में लोगों की विभिन्न समस्याएं सुनी और उनका निकारण सुनिश्चित बनाया।
आम लोगों को उनके घर-द्वार के समीप विभिन्न समस्याओं के समाधान सुनिश्चित बनाने की यह पहल सोलन में एक महिला के लिए वरदान सिद्ध हुई। कण्डाघाट उपमण्डल के भाट गांव की रहने वाली सीमा देवी आज उपायुक्त के समक्ष अपनी फरियाद लेकर पहंुची कि उनके पति कैंसर पीड़ित हैं और गरीबी के कारण उन्हें अपने पति के इलाज में अनेक आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 
सीमा देवी की समस्या पर उपायुक्त ने त्वरित निर्णय लिया और उनके पति के उपचार के लिए तुरंत प्रभाव से 20 हजार रुपए की सहायता स्वीकृत की। उन्होंने सीमा देवी को अपने पति के उपचार के लिए अस्पताल से सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने को कहा ताकि मुख्यमंत्री राहत कोष से रोगी के उपचार के लिए समुचित सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।
मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं वीरवार को कार्यालय में जन समस्याओं की सुनवाई सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यदि किसी कारणवश उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सोमवार एवं वीरवार को कार्यालय में उपस्थित नहीं हैं तो जन समस्याओं की सुनवाई अगले कार्य दिवस अर्थात् मंगलवार एवं शुक्रवार को की जा सकती है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ज़िला प्रशासन यह सुनिश्चित बना रहा है कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लक्षित वर्गों तक समय पर पहुंचें।
उपायुक्त ने कहा कि ज़िला में सभी उपमण्डलाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ जन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित बनाएं।
आज 08 व्यक्ति अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। उपायुक्त ने सभी को आश्वस्त किया कि नियमानुसार सभी समस्याओं का समयबद्ध निपटारा किया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक