आज राज्यसभा में पेश होगा नागरिकता संशोधन बिल, समर्थन को लेकर शिवसेना ने बदले सुर

लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद आज राज्यसभा में बिल को पेश किया जाना है। वहीं बिल को लेकर शिवसेना के सुर हर घंटे बदल रहे है। लोकसभा में बिल का समर्थन करने के बाद शिवसेना ने मंगलवार को कहा था कि वह चीजें स्पष्ट होने तक बिल का समर्थन नहीं करेगी। आज जब राज्यसभा में बिल पर चर्चा होनी है तो शिवसेना की तरफ से बयान आया है कि उन्होंने वोटिंग को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि मोदी सरकार ये दावा कर रही है कि राज्यसभा से भी ये विधेयक पास कराने में उसे कोई परेशानी नहीं होगी।



