वहीं, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत कई शहरों में शुरुआती सर्विस मिलेगी, जिसका विस्तार अगले साल के अंत तक पैन इंडिया लेवल पर होगा। फिलहाल मेट्रो शहरों में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। 5G यूज करने के लिए नए सिम कार्ड की जरूर फिलहाल नहीं होगी। पुराने सिम पर ही नई सर्विस यूज कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए फोन में 5G सपोर्ट होना जरूरी है। 5G सपोर्ट ही नहीं इसमें उन बैंड्स का भी होना जरूरी है, जिस पर सर्विस उपलब्ध होगी।

    

भारत में लॉन्च हुए बहुत से मोबाइल 5G स्पेक्ट्रम नीलामी से पहले के हैं। ऐसे में चेक कर लेना चाहिए कि फोन में कौन-कौन से बैंड्स मिलते हैं और ऑपरेटर किन बैंड्स पर सर्विस प्रोवाइड करेगा।ऐसा नहीं है कि 5G नेटवर्क पर सिर्फ तेज स्पीड इंटरनेट मिलेगा। ये इस सर्विस का मात्र एक पहलू है। 5G नेटवर्क पर हाई स्पीड डेटा के अलावा, बेहतर टेलीकॉम सर्विसेस और कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी। यानी नए नेटवर्क पर हाई स्पीड डेटा के अलावा बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी मिलेगी। कुल मिलाकर इस नेटवर्क पर टेलीकॉम एक्सपीरियंस बेहतर होगा