अर्की से मशोबरा गए युवकों के ठैला में मिले शव
अर्की से शिमला मशोबरा शादी समारोह में आए हुए दो लड़के एक हफ्ते से गायब थे जिनके शव आज ठैला (देवला पंचायत) के समीप नाले में मिल गए हैं।
गाड़ी गिरने के बाद किसी को भी यह गाड़ी नहीं दिखाई दी जिसके बाद आज एक हफ्ते बाद इस गाड़ी के गिरने का पता चला है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बहुत ही दुखद घटना है इस जगह पर पहले भी हादसे हो चुके है PWD विभाग को इस जगह पर सुरक्षा के लिए बेरीकेट्स लगाने चाहिए।

