सोलन (विशाल वर्मा) सोलन के लोगों को अब रोज-रोज गाड़ी को पार्क करने के लिए ठेकेदारों की मनमानी का शिकार नहीं होना पड़ेगा। जहां पहले पार्किंग के दामों को लेकर शिकायतें मिलती थी अब उससे निजात दिलाने की नगर निगम ने तैयारी कर ली है। लोगों का कहना था कि पार्किंग के क्या रेट है उन्हे पता ही नहीं चलता था क्योकि पार्किंग वसूली के बोर्ड किसी भी पार्किंग मे लगे हुए नहीं हुए है। जैसा दिल करता है वैसे ही रेट ठेकेदार पैसे लेते है। पहले नगर परिषद करीब 11 पार्किंगो का टैंडर करती थी जिसके बदले नगर परिषद गाड़ी खड़ा करने के लिए प्रति घंटे के हिसाब से पैसे वसूलने के लिए ठेकेदार को अधिकृत करती थी। लेकिन इस पर हमेशा विवाद रहता था लोगों को हमेशा शिकायत रहती थी कि ठेकेदार तय रेट से बहुत ज्यादा पैसे वसूल करते है।