Third Eye Today News

अजित पवार के निधन पर हिमाचल के सीएम-डिप्टी सीएम ने जताया गहरा दुख

Spread the love

महाराष्ट्र के बारामती में हुई विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन की खबर से हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस ह्रदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और इसे देश की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति बताया है।

सीएम सुक्खू बोले-देश ने खोया एक दूरदर्शी नेता
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने शोक संदेश में इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक और स्तब्ध करने वाला बताया। उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अजित पवार ने अपने सार्वजनिक जीवन में हमेशा समाज कल्याण और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन, किसानों, युवाओं और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। उनकी प्रशासनिक पकड़ और नेतृत्व क्षमता ने जनहित के कई बड़े फैसलों को दिशा दी थी, और उनका असमय जाना सार्वजनिक जीवन में एक बड़ा शून्य छोड़ गया है।

उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने बताया राष्ट्र के लिए गहरा आघात
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बारामती में हुए इस विमान हादसे पर गहरा दुख जताते हुए इसे पूरे राष्ट्र के लिए गहरा आघात करार दिया। उन्होंने कहा कि अजित पवार सहित 6 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह न केवल उनके परिवार और समर्थकों के लिए, बल्कि देश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।

शोक संतप्त परिवारों के प्रति जताई संवेदना
दोनों वरिष्ठ नेताओं ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने शोकाकुल परिवारों, सहयोगियों और अजित पवार के समर्थकों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति देने की कामना की है। हिमाचल सरकार ने इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक