सोलन में जहां पहले 245 कोरोना एक्टिव केस थे वो अब घटकर 239 रह गए है । आज की शुरुआत अच्छी खबर से हुई है कि कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा आज कुछ कम हुआ है । दुबारा से भेजे गए सैम्पलों में 6 कई रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है । जो कि पहले पॉजिटिव थे लेकिन इलाज के बाद वो ठीक हो गए है। डॉ एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.