अघोषित बिजली कट से लोग हुए परेशान
दाड़लाघाट उपमंडल के अंतर्गत बिजली बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे अघोषित बिजली कट की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से दाड़लाघाट सहित लगते गांव में बिजली गुल रही, लेकिन हैरानी की बात यह है कि बोर्ड द्वारा बिजली कट की कोई भी सूचना नहीं दी गई, जिसके चलते रविवार व सोमवार को लोग परेशान रहे। जानकारी के अनुसार कई दिनों से लगाए जा रहे अघोषित बिजली कट से लोग परेशान हैं। रविवार व सोमवार को सुबह, दिन व रात के समय बार बार बिजली गुल होती रही, जिससे दुकानदारों व आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गौर रहे कि इससे पहले भी बोर्ड द्वारा कई बार अघोषित बिजली कट लगाए जा चुके हैं। बोर्ड द्वारा बिजली कट की कोई भी सूचना न देने से लोग परेशान है। स्थानीय लोगों में मनोज गौतम, नरेश शर्मा, शुभम ठाकुर, प्रेम केशव, हेतराम ठाकुर, रति राम शर्मा, प्रेम ठाकुर, यशपाल ठाकुर, ओमप्रकाश, जगन्नाथ, जगदीश शास्त्री, चेतराम जसवाल सहित स्थानीय लोगों ने कहा कि बिजली कट की सूचना न मिलने के चलते लोगो को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे कटों से लोग परेशान है। लोगों का कहना है कि बिजली बोर्ड द्वारा लगाए जाने कटों के बारे में सूचना दी जानी चाहिए।
जब इस बारे बिजली बोर्ड के सहायक अभिंयता ई.बृजलाल लाल ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली की लाइन में कोई फाल्ट आ गया था, जिसे दूरस्थ किया जा रहा है, जिसके चलते बिजली बाधित रही। जल्द ही लोगों को हो रही बिजली की समस्या से निजात मिलेगी।


